Friendship Shayari in Hindi:
“हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे..!!!”
“दुआ करते है आपको किसी बात का गम ना हो,आपकी आँखे किसी बात पर कभी नम ना हो,हर रोज मिले आपको एक नया दोस्त,पर…किसी में हमारी जगह लेने का दम ना हो..!!!”
“कभी किसी की मोहब्बत को मत परखना मेरे दोस्त,क्योकि..किसी गरीब कपड़ो के अन्दर,एक अमीर दिल मौजूद हो सकता है..!!!”
“खुद ही रोये और रोकर चुप हो गऐ,बस यही सोच कर कि आज कोई अपना होता तो रोने नही देता..!!!”
“लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,के दोस्त दिल पर सवार हो जाए,में कहता हूँ दोस्ती इतनी करो के,दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए..!!!”
“लिखने ही लगा था, की खुश हूँ तेरे बगैर,आँसू, कलम उठाने से पहले ही गिर गए..!!!”
“अंधेरे मे रास्ता बनाना मुश्किल होता है,तूफान मे दीपक जलना मुश्किल होता है,दोस्ती करना गुनाह नही,इसे आखिरी सांस तक निभाना मुश्किल होता है ..!!!”
“मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला,तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते..!!!”
“हैसियत की बात ना कर दोस्त,तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है..!!!”
“फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत मे,बरसो बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है,और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है..!!!”
“तुझे हर बात पे मेरी जरूरत पड़ती,काश मैं भी कोई झूठ होता..!!!”
“तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना,मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं..!!!”
“मैंने मुल्कों की तरह, लोगों के दिल जीते हैं,ये हुकूमत किसी, तलवार की मोहताज नही..!!!”
“तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,आखिर में मेरी जान चली जायेगी,मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता..!!!”
“निकले थे कुछ अच्छा करने, पर बदनाम हो गए,अब अफसोस क्या करना जब सरेआम हो गये..!!!”
“दिलों से खेलना हमे भी आता है,पर जीस खेल में खिलौना टूट जाये,वो खेल हमे पसंद नही..!!!”
“जो भी आता है एक नयी चोट दे के चला जाता है ए दोस्त,मै मज़बूत बहोत हु लेकिन कोई पत्थर तो नहीं..!!!”
“आपने अपनी आंखो में नूर छुपा रखा है,होश वालों को दीवाना बना रखा है,नाज कैसे ना करूं आपकी दोस्ती पर,मुझ जैसे नाचीज को 'खास' बना रखा है ..!!!”
“जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है,तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है,के इस जंगल मे अपना राज है..!!!”
“ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी,हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे..!!!”
“तुम शराफ़त को बाज़ार में क्यूँ ले आए हो,दोस्त....ये सिक्का तो बरसों से नहीं चलता..!!!”
“इक उम्र गुज़ार दी हमने, रिश्तों का मतलब समझने में,लोग मसरूफ हैं…..मतलब के रिश्ते बनाने में..!!!”
“मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो,आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में..!!!”
“तुम्हारा आना एक ख़्याल था,जाना भी एक सपने जैसा है..!!!”
“काटो के बदले फूल क्या दोगे,आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे..!!!”
“मुझको धुंड लेता है रोज किसी बहानों से,दर्द हो गया है वाक़िफ़ मेरे ठीकानों से..!!!”
“झुठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता,मगर डूबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने..!!!”
“जो लोग दिल के अच्छे होते है,दिमाग वाले अक्सर उनका जम कर फायदा उठाते है..!!!”
“कितना कुछ जानता होगा वो सख्श मेरे बारे में,मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यूँ हो..!!!”
“अमीर होता तो बाज़ार से खरीद लाता नकली,गरीब हूँ इसलीये दील असली दे रहा हु..!!!”
“उस शख्स को पाना इतना मुश्किल भी नही मेरे दोस्त,मगर जब तक दूरी न हो मुहब्बत का मजा नही आता..!!!”
“तु भी समज जाओगे अंजामे मोहब्बत ऐ दोस्त,मौत किस्तो मे जब आती है तो बहुत दर्द होता है..!!!”
“जुर्म गर मैंने किया है तो बताया जाए,ऐसे चुप चाप न सूली पे चढाया जाए..!!!”
“जाते वक़त उसने बड़े गुरुर से कहा था,तुझ जेसे लाखो मिलेगे,मैंने मुस्कराकर पूछा, मुझ जेसे कि तलाश ही क्यों...!!!”
“एक ही शख्स था मेरे मतलब का दोस्तोंवो शख्स भी मतलबी निकला ..!!!”
“अगर प्यार है तो शक़ कैसा,अगर नहीं है तो हक़ कैसा..!!!”
“सोचते है, अब हम भी सीख ले यारों बेरुखी करना,सबको मोहब्बत देते-देते, हमने अपनी कदर खो दी है..!!!”
“बुलबुल बैठा पेड पर मैने सोचा तोता है,यारा तेरे प्यार मे दिल ये मेरा रोता है..!!!”
“मुफ्त मे अहसान न लेना यारों,दिल अभी ओर भी सस्ते होंगे बाज़ार में..!!!”
“जब लगा था तीर तब इतना दर्द न हुआ,ज़ख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी अपनों के हाथ में..!!!”
“बहुत महसूस होता है,तेरा महसूस ना करना..!!!”
“मुझे रिश्तो की लम्बी कतारो से मतलब नही,ऐ दोस्त...कोई दिल से हो मेरा तो बस इक शक्स ही काफी है..!!!”
“हिचकियों को न भेजो अपना मुखबिर बना के,हमें और भी काम हैं तुम्हें याद करने के सिवा..!!!”
“बुला कर तुम ने महफ़िल में हमें ग़ैरों से उठवाया,हमीं ख़ुद उठ गए होते इशारा कर दिया होता..!!!”
“जो लोग दिल के अच्छे होते है,दिमाग वाले अक्सर उनका जम कर फायदा उठाते है..!!!”
“क्या खूब मेरे क़त्ल का तरीका तूने इजाद किया,मर जाऊं हिचकियों से, इस कदर तूने याद किया..!!!”
“दोड़ती भागती दुनिया का यही तौफा है,खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफ़ा है..!!!”
“हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर,हम से बदले नहीं जाते रिश्ते, लिबासो की तरह..!!!”
“ ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो,जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था वो.!!!”
“जिसे मौका मिलता है पीता जरुर है....दोस्त,जाने क्या मिठास है गरीब के खून में..!!!”
“मुझे रिश्तो की लम्बी कतारो से मतलब नही,ऐ दोस्त...कोई दिल से हो मेरा तो बस इक शक्स ही काफी है..!!!”
“बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करनेका मज़ा ही कुछ अलग है..!!!”
“शीशे में डूब कर पीते रहे उस 'जाम' को,कोशिशें तो बहुत की मगर,भुला न पाए एक 'नाम' को..!!!”
“तुम्हे हक़ है अपनी ज़िन्दगी जैसे चाहे जियो तुम,बस जरा एक पल के लिए सोचना तुम मेरी ज़िन्दगी हो..!!!”
“ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं..!!!”
“थक गया हूँ मै खुद को साबित करते करते... दोस्तों,मेरे तरीके गलत हो सकते हैं... लेकिन इरादे नहीं..!!!”
“मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझस,जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली..!!!”
“इतने जालिम न बनो कुछ तो दया सीखो,तुम पे मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे..!!!”
“जब गिला शिकवा अपनों से हो तो ख़ामोशी भली,अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नहीं..!!!”
“दोस्त ने दोस्त को, दोस्त के लिए रुला दिया,क्या हुआ जो किसी के लिए उसने हूमें भुला दिया,हम तो वैसे भी अकेले थे अच्छा हुआ जो उसने हमे एहसास तो दिला दिया..!!!”
“झूठ बोलने का रियाज़ करता हूँ..... सुबह और शाम मैं,सच बोलने की अदा ने हमसे, कई अजीज़ 'यार' छीन लिये..!!!”
“अब ढूढ़ रहे है, वो मुझ को भूल जाने के तरीके,खफा हो कर उसकी मुश्किलें आसन कर दी मेने..!!!”
“वो अच्छा है तो अच्छा है, वो बुरा है तो भी अच्छा है,दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते..!!!”
“वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर,वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे..!!!”
“मैने फल देख के इन्सानों को पहचाना है,जो बहुत मीठे हों अंदर से सड़े रहते हैं..!!!”
“झुक के जो आप से मिलता होगा,उस का क़द आप से ऊँचा होगा..!!!”
“क्यों गरीब समझते हैं हमें ये जहां वाले,हजारों दर्द की दौलत से मालामाल हैं हम..!!!”
“दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,आप जैसे दोस्तों का सहारा है,तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम..!!!”
“हर बार मिली है मुझे अनजानी सी सज़ा,मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है..!!!”
“वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले..!!!”
“मैंने उस शख्स को कभी हासिल ही नहीं किया,फिर भी हर लम्हा लगता है कि मैंने उसे खो दिया..!!!”
“हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे,बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नही..!!!”
“नजर अंदाज करने कि कुछ तो वजह बताई होती,अब में कहाँ कहाँ खुद में बुराई ढूँढू..!!!”
“ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया,वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे..!!!”
“नहीं चाहिए वो सब जो मेरी किस्मत में नहीं,भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं..!!!”
“चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,और इंसानों की कीमत खोने के बाद..!!!”
“जब सब तेरी मरजी से होता है,तो ऐ खुदा, ये बन्दा गुनाहगार केसे हो गया..!!!”
“नब्ज़ मेरी देखी और… बीमार लिख दिया,रोग मेरा उसने… दोस्तों का प्यार लिख दिया,क़र्ज़दार रहेंगे उम्र भर हम उस हकीम के,जिसने दवा में दोस्तों का साथ लिख दिया..!!!”
“तू हर जगह खबसुरती तलाश न कर,हर अच्छी चीज मेरे जैसी नहीं होती..!!!”
“दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का..!!!”
“उस्ताद ए इश्क सच कहा तूने,बहुत नालायक हूँ मै,मुद्दत से इक शख्स को अपना बनाना नही आया..!!!”
“अजब दस्तूर है ज़माने का,लोग यहाँ पूरी इमानदारी से अपना ईमान बेचते हैं..!!!”
“वक़्त के साथ ढल गया हूँ मैं,बस ज़रा-सा बदल गया हूँ मैं..!!!”
“लोग कहते हैं कि तुम्हारी आसतिन मे साँप है,मगर क्या करें हमारा वजूद ही चंदन का है..!!!”
“तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है,चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..!!!”
“गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करूँ..!!!”
“रहे सलामत जिंदगी उनकी, जो मेरी खुशी की फरियाद करते है,ऐ खुदा उनकी जिंदगी खुशियों से भरदे,जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते है..!!!”
“मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,क्युंकी…मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे..!!!”
“शहंशाही नहीं ईसानियत अदा कर मेरे मौला,मुझे लोगो पर नहीं दिलो पर राज करना है..!!!”
“कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी..!!!”
“तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना..!!!”
“जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने,न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले..!!!”
“हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है,क्यु की नसिब तो बहोत बार बदला है, लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है..!!!”
“वो शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा करते थे ..!!!”
“कभी मिल सको तो इन पंछियो की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त,वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है..!!!”
“हमने तो इससे कही ज्यादा सहा है जिंदगी में,आपका हमसे मुहँ मोड़ जाना कोई बड़ी बात नही..!!!”
“याद नहीं वो रूठा था या मैं रूठा था,साथ हमारा जरा सी बात पे छूटा था..!!!”
“दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!”
“तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना,तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू..!!!”
“नाम छोटा है मगर दील बडा रखता हु,पैसो से इतना अमीर नही,मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हु..!!!”
“मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं.... ए-दोस्तों,मेरे रस्ते खो गए….. मेरी मोहोब्बत की तरह..!!!”
“ए दोस्त !!कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है..!!!”
“युं खामखा न करो रंगों को मुजपे बरबाद दोस्तो,हम तो पहले से ही रंगे हुऐ है इश्क में..!!!”
“वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है ..!!!”
“रोज़ रोते हुए कहती है ये ज़िंदगी मुझसे,सिर्फ एक शख्स कि खातिर मुझे बर्बाद मत कर..!!!”
“एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये जिंदगी,बता मैँ क्या करूँ सारे ज़माने की मोहब्बत लेकर..!!!”
“याद तो अब भी है तेरी, दिल में,पर वो रास्ता, वो मंजिले खत्म हो गयी..!!!”
“मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस हो न हो,ऐ दोस्त...पर तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफर चला गया..!!!”
“यादों में तुम, ख्वाबों में तुम,आँखों में तुम, दिल में तुम,याद करें भी तो कैसे करें दोस्त तुझको,जिसे भुला ना पायें वो ही शक्स हो तुम..!!!”
“आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं..!!!”
“रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,दगाबाज़ हो सावन तो क्या,हम खुद ही बरस लेंगे..!!!”
“मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,मै पत्थर हूं मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है..!!!”
“तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो,एक दिल का पत्ता फेक कर जिदंगी खरीद लेते हो..!!!”
“दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं..!!!”
“बस इन्सान ही है जो किसी से मिलता जुलता नहीं,वरना ज़माना तो भरपूर मिलावट का चल रहा है..!!!”
“खुदा ने कहा दोस्ती न कर, दोस्तो की भीड मेँ तू खो जाएगामैने कहा कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तो से तो मिल,तू भी उपर जाना भूल जाएगा..!!!”
“क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे,तेरे दर्द से, मुझे भी तकलीफ होती है..!!!”
Dosti Shayari in Hindi
प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते..!!!
हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता..!!!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है..!!!
सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया..!!!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे..!!!
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में, और ना ही किसी के कदमों में..!!!
ना किसी लड़की की चाहत, ना पढाई का जज्बा था,
बस चार पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था..!!!
तारीफों के अल्फाज तुम्हारे दिल को छू गए
ए खुदा शुक्रिया तुम्हारा तूने हमें चाहने वाले दोस्त दे दिए..!!!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो..!!!
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता..!!!
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते..!!!
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे ही दुनिया देखते है..!!!
दोस्ती वो नहीं जो ज्ञान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती हैं,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती हैं..!!!
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं..!!!
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो..!!!
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती..!!!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..!!!
तेरी दोस्ती भी क्या कमाल थी
वह जिंदगी एक अलग ही धमाल थी..!!!
हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी..!!!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,
कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने,
मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया..!!!
ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा..!!!
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है..!!!
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो,
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी..!!!
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे..!!!
कहते है दिल की बात किसी से बताई नहीं जाती,
पर दोस्त तो आईने होते है और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती..!!!
लोग पुछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे मेरा दोस्त मेरे साथ है..!!!
फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत मे
बरसो बाद मिलने पर दोस्ती,
सीने से लगा लेती है,
और मोहब्बत, नज़रें चुरा लेती है..!!!
हमारी दोस्ती इरादो से एकदम नेक है
हमे हमारे अलावा कोई और अच्छा नहीं लगता..!!!
मेरे दोस्त जो मजा तुझे तंग करने में है
वो मजा किसी और चीज में कहां..!!!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना..!!!
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है…
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है..!!!
हमारे यार हुकुम के वो इक्के हैं
जिनके सामने सारे बादशाह भी गुलाम है..!!!
कोई कितना कुछ भी क्यों ना कमा ले साहब
दोस्ती से बड़ी कमाई दुनिया में कोई नहीं होती..!!!
अभी तक पैदा नहीं हुई ऐसी कोई हस्ती
जो तोड़ सके हम दोनों की दोस्ती..!!!
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया..!!!
दोस्ती का रिश्ता हम सबसे अलग होता है,
दोस्तों की दोस्ती जीवन का सबसे अमूल्य रत्न होता है..!!!
मंज़िलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों की परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में अपनों की,
ऐ दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना..!!!
मुझे लाखों की जरूरत नहीं तु तो करोड़ों में एक है..!!!
दोस्तों की महफिल में हर गम का बेगाना है
दोस्तों से है असली जिंदगी ये सबने माना है..!!!
जरूरी नही की लडक़ी का प्यार गर्लफ्रेंड वाला ही हो,
कुछ लड़कियों की दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती..!!!
दोस्ती वह प्यार नहीं जो होकर बिखर जाए
दोस्ती वह जुनून है जो मर के भी ना उतर पाए..!!!
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है साहब,
मुलाकाते कम होने से दोस्ती कम नही होती..!!!
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा..!!!
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!!
जिन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे
और बहुत दोस्त चले भी जाएंगे…
लेकिन वह स्कूल वाले दोस्त हमेशा याद आएंगे..!!!
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त..!!!
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते..!!!
ना कोई हमदर्द है ना कोई महबूब है
बस यह जिंदगी हमें दोस्तों के साथ कुबूल है..!!!
एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है..!!!
हमारी दोस्ती की दास्तां वक्त से परे है
तभी तो दोस्ती निभाने के लिए हरदम खड़े हैं..!!!
अगर कोई उसे कुछ कह दे तो मैं सह नहीं सकता
एक दोस्त है मेरा जिसके बिना मैं रह नहीं सकता..!!!
वह मेरी धड़कन में उसकी सांस हो
हम दोनों की दोस्ती इतनी खास हो..!!!
करीब उसके रहो दोस्त जो तुम्हारे
बुरे वक्त में बोले मैं तुम्हारे साथ हूं..!!!
मैं जिंदगी भर खुदा का कर्जदार रहूंगा
उसने तेरे जैसा यार जो दे दिया है..!!!
मुझे रोता देखकर वो हंसना भूल जाते हैं
मेरे वो बचपन के दोस्त मुझे बहुत याद आते हैं..!!!
कितना कुछ जानता होगा, वो दोस्त मेरे बारे में,
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है,
चल बता उदास क्यूँ है..!!!
हर ख़ुशी दिल के करीब नहीं होती
ज़िन्दगी ग़मों से दूर नहीं होती,
ऐ दोस्त दोस्ती को संजो कर रखना
दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती..!!!
हमें हमारे दोस्तों से ही प्यार है
बाकी सारी दुनिया बेकार है..!!!
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है,
लेकिन दिल के लिए दोस्त नहीं..!!!
दोस्तों की दोस्ती में एक अलग सा नूर है
मानो जैसे खोटा सिक्का भी कोहिनूर है..!!!
ना किसी को पाने की ख्वाहिश ना किसी के होने के बात
चार दिन की जिंदगी में हम खुश हैं अपने दोस्तों के साथ..!!!
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे..!!!
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा..!!!
कम पढाई और ज्यादा मस्ती है
ऐसी हम दोनों की हस्ती है..!!!
दोस्त की गाली में भी सुकून का प्यार है
एक वही तो है जो इस दिल का दुलार है..!!!
तू मेरा वो दोस्त है जिसके साथ
फोटो तो बहुत कम है लेकिन यादें बहुत है..!!!
हज़ारो दोस्त आये और हज़ारों दोस्त गए लेकिन,
वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते है..!!!
सालो बाद न जाने क्या समां होगा
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा,
मिलना हुआ तो फिर मिलेंगे ख्वाबो में
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में..!!!
लड़कियों को चाहने वाला बिखर जाता है,
और दोस्ती को पाने वाला निखर जाता है..!!!
जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुलह की दुआ,
दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो..!!!
जब सब बन जाते हैं पराए दुनिया देती है दुहाई,
तब सिर्फ काम आता है दोस्त जैसा प्यारा भाई..!!!
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में..!!!
समंदर न हो तो कश्ती किस काम की
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये ज़िन्दगी
दोस्त न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की..!!!
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे..!!!
फोन में पड़े वह नंबर पुराने हो गए
दोस्तों की आवाज सुने हुए जमाने हो गए..!!!
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं..!!!
Also read: