सैड शायरी हिंदी में | Sorrowful Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: If you are looking for Sad Shayari, you have come to the right place. Today, we have brought some of the best Sad Shayari in Hindi for you, which you can share on your WhatsApp, Facebook, Pinterest and Instagram with your friends.हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं दोस्तों।
ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है..!!!
मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था..!!!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें..!!!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए..!!!
नफरत की दुनिया में मोहब्बत ढूंढ रहे थे,
काँटों की नगरी में फूल ढूंढ रहे थे,
पैसों कि इस दुनिया में प्यार ढूंढ रहे थे,
धोखे की इस दुनिया में वफ़ा ढूंढ रहे थे,
ये दुनिया क्या है मुझे क्या पता,
मौत की भीड़ में ज़िन्दगी ढूंढ रहे थे..!!!
होले होले कोई याद आया करता है,कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है..!!!
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।वो प्यार है ही इतना प्यारा,ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी..!!!
ऐ खुदा बना कर भेज दो एक फरिश्ता,जो टूटे दिल को जोड़ दे आहिस्ता-आहिस्ता..!!!
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है..!!!
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैंरह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं..!!!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई..!!!
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,वो प्यार है ही इतना प्यारा,जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी..!!!
यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं,
की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते हैं..!!!
अजीब हैं मेरा अकेलापनन तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,बस खाली हूँ और खामोश हूँ..!!!
अब न करेंगे,तुमसे कोई सवाल,काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर,माफ करना यार..!!!
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है,हां मैं गलत हूँ और तू सही है..!!!
भ्रम है तो भ्रम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है.. पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो..!!!
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने सेअब वो भी टूट गयी,वफादारी की आदत थी हमे,अब शायद वो भी छूट गई..!!!
अजीब हैं मेरा अकेलापनन तो खुश हूँ,न ही उदास हूँ,बस खाली हूँऔर खामोश हूँ..!!!
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर..!!!
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है,
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है..!!!
कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं..!!!
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है..!!!
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत..!!!
ना हो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के..!!!
रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,पर इस जमाने ने रहने न दिया,कभी वक्त की खामोशी में खामोश रहे,तो कभी उनकी खामोशी ने,कुछ कहना न दिया..!!!
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है..!!!
कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है, पर मैं बेईमान नही,
मैं सबको अपना मानता हूँ, सोचता हूँ फ़ायदा या नुक़सान नही,
एक शौक़ है शान से जीने का, कोई और मुझमें गुमान नही,
छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनो का साथ, वैसा तो मैं इंसान नही..!!!
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,सवाल भी खुद के होते है,और जवाब भी खुद के..!!!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं..!!!
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं,क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं..!!!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये..!!!
जो सबको संभालने की कोशिश करता है न,उसको संभालना हर कोई भूल जाता है..!!!
बालों को तुम्हारे आज कोई और संवारता होगा,
क्या वो मेरे जैसे ही तुम्हारे चेहरे को निहारता होगा..!!!
जिंदगी तो कट ही जाती है,बस यही एक जिंदगी भर,गम रहेगा की हम उसे ना पा सके..!!!
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा,
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया..!!!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया..!!!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं..!!!
एक बात हमेशा याद रखो,किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है, और न ही मोहब्बत..!!!
प्यार हो या परिंदा,दोनों को आज़ाद छोड़ दो,अगर लौट आया तो तुम्हारा,और अगर न लौटा तो वह तुम्हारा था ही नहीं कभी..!!!
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं..!!!
ऐ दिल तू क्यों रोता है,ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!!!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं..!!!
हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं,क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा..!!!
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर,किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा..!!!
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक,ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई..!!!
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो..!!!
शिकायत नहीं ज़िंदगी से,की तेरे साथ नहीं,बस तू खुश रहना यार,अपनी तो कोई बात नहीं..!!!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा..!!!
कुछ रिश्ते आजकलउस रास्ते पर जा रहे हैं,न साथ छोड़ रहे हैं,और न ही साथ निभा पा रहे है..!!!
I hope you might have enjoyed reading these Sad Shayari in Hindi. If you liked these Sad Shayari, please share it with your friends on social sites.