[13+] एटीट्यूड शायरी | Attitude Shayari In Hindi

admin
0
Attitude Shayari In Hindi

एटीट्यूड शायरी हिंदी में (Attitude Shayari)

Attitude Shayari In Hindi:- हिंदी में एटीट्यूड शायरी कविता का एक लोकप्रिय रूप है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं के प्रति व्यक्ति के दृष्टिकोण को व्यक्त करता है। यह शब्दों के उपयोग के माध्यम से किसी के व्यक्तित्व, विश्वास और मूल्यों को प्रदर्शित करने का एक तरीका भी है। एटीट्यूड शायरी भारत के युवाओं के बीच एक चलन बन गई है, जो खुद को अभिव्यक्त करने के लिए शब्दों की शक्ति का आनंद लेते हैं। कविता की यह शैली बहुमुखी है, और इसका उपयोग प्रेम, क्रोध, खुशी, दुःख, उत्तेजना और बहुत कुछ जैसी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है।
“हम सब की तरह कमाल नहीं 
करते सीधे धमाल करते हैं..!!!”

“Attitude तो है पर बिना 
किसी बात के शो नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते..!!!”

“सारा जमाना जलने लगा,
जब नाम हमारा चलने लगा..!!!”

“वक़्त का इंतज़ार कर,
तेरी मुलाकात हमसे ही होगी..!!!”

“किसी ने कहाँ था जलो मत,
बराबरी करो मैं कहता हूं तुम 
जल ही लो क्योंकि,
बराबरी तो तुमसे होगी नही..!!!”

“कोई नाराज है तो रहने दो 
पैरों में गिरकर जीना हमें नही आता..!!!”

“मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता,
बस उन्हे उनकी औकात बता देता हूँ..!!!”

“मेरा ATTITUDE मेरी निशानी है,
तू बता बेटे तेरे क्या परेशानी है..!!!”

“खुद को बदलना सिख लो 
साल तो हर साल बदलता है..!!!”

“मैं प्यार और वार पीछे से नही 
सामने से करता हूं..!!!”

“लोग हमारे बारे में क्या सोचते है,
वक़्त मिला तो सोचेंगे..!!!”

“राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के "दिल" में और,
नापसंद करने वालों के "दिमाग" में..!!!”

“मत करो मेरी पीठ के पीछे 
बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में..!!!”

“मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ..!!!”

“मुझे शौहरत कितनी भी मिले, 
मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, 
पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता..!!!”

“छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे..!!!”

“अपना खुद का एक रुतबा है 
लाडलो आप कोई भी हो
हमें फर्क नही पड़ता..!!!”

“समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​,
​हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त..!!!”

“एक कहानी है जो सबको सुनानी है,
जिसकी जलती है उसकी ओर जलानी है..!!!”

“मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख..!!!”

“मशहूर होने का शोक नही है, 
लेकिन क्या करे लोग नाम से 
ही पहचान लेते है..!!!”

“हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए..!!!”

“जितनी तेरी पहचान है,
उतनी तो मैं बिगाड़ के बैठा हूं..!!!”

“रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते..!!!”

“तुम वाकिफ नहीं अभी
हमारे जुनून से, नहला देंगे
तुम्हें तुम्हारे ही खून से..!!!”

“दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ..!!!”

“मुझे बदलता हुआ सिर्फ
मौसम पसंद है लोग नही..!!!”

“बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ..!!!”

“संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं..!!!”

“अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते..!!!”

“वादा ओर सौदा हम हर 
किसी के साथ नही करते..!!!”

“न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे..!!!”

“कोई फर्क नही पड़ता मुझे,
अब बदल जाओ या भाड़ में जाओ..!!!”

“जो खानदानी रईस हैं वो, रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है..!!!”

“हम तुम्हारी हस्ती और 
बस्ती दोनों जानते है,
वक्त आने पर दोनों जला देंगे..!!!”

“चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये..!!!”

“चिंगारी को हवा देने की 
आदत नही हमारी,
हक की बात पर आग
लगाने का दम रखता हूं..!!!”

“जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!!”

“हम बात खत्म नही करते 
कहानी खत्म करते है..!!!”

“मुझे एक ने पूछा "कहा रहते हो"
मैंने कहा "औकात मे"
साले ने फिर पूछा "कब तक"
मैंने कहा "सामने वाला रहे तब तक"..!!!”

“बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है..!!!”

“जिसको जो करना है कर लो,
मेरे सुधरने का कोई इरादा नही..!!!”

“ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!!”

“फैनस तो सेलिब्रिटी के होते है,
मेरे तो चाहने वाले है..!!!”

“नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है,
प्यार तो बहुत दूर की बात है..!!!”

“आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर..!!!”

“तेरा सिर्फ दिमाग खराब है,
काका मैं बंदा ही खराब हूं..!!!”

“उसने पुछा, कहाँ रहते हो,
मैने कहा, अपनी औकात मे रहता हुं..!!!”

“जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जाना की वक़्त तुम्हरा है..!!!”

“ख़त्म हो भी तो कैसे, ये मंजिलो की आरजू,
ये रास्ते है के रुकते नहीं, और इक हम के झुकते नही..!!!”

“लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,
मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं..!!!”

“हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है,
वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए तो बस नाम ही काफी है..!!!”

“लगता है महफ़िल में लौटना पड़ेगा दोबारा,
कुछ लोग भूल गए अंदाज़ हमारा..!!!”

“ऐसा नही है कि मुझमे कोई 'ऐब' नही है,
पर सच कहता हूँ मुझमें कोई 'फरेब' नहीं है..!!!”

“लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे..!!!”

“नमक स्वाद अनुसार,
अकड औकात अनुसार..!!!”

“पीठ पीछे भोका कर छोटू,
सामने बोलने की तेरी औकात नही है..!!!”

“शब्द पहचान बनें मेरी तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है,
वो मेरे साथ ही चला जाएगा एक दिन..!!!”

“हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर,
मोबाइल हाथ मै लेले.. तो वो भी गरम हो जाता है..!!!”

“अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है,
सब को मंज़िल का है शौख मुझे रास्ते का है..!!!”

“थोड़ा तमीज में रहो,
वरना बदतमीज़ हम भी है..!!!”

“तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही..!!!”

“सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है..!!!”

“महफ़िल में जरूर आएंगे,
बस नाम का शोर सुनने की 
ताकत रखना..!!!”

“दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर..!!!”

“जो खुद को बहुत कुछ समझता है,
मैं उसे कुछ नही समझता..!!!”

एटीट्यूड शायरी (Attitude Shayari In Hindi) दुनिया भर में हिंदी भाषी समुदायों के बीच प्रसिद्ध है, क्योंकि यह उन्हें अपनी मातृभाषा में अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देती है। शक्तिशाली और मनमोहक शब्दों का प्रयोग इन शायरियों को कला का नमूना बनाता है। इसमें जीवन की विभिन्न स्थितियों के प्रति लोगों को प्रेरित करने, प्रेरित करने और उनके दृष्टिकोण को बदलने की शक्ति है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top