[13+] एटीट्यूड शायरी | Attitude Shayari In Hindi

admin
0
Attitude Shayari In Hindi

एटीट्यूड शायरी हिंदी में (Attitude Shayari)

Attitude Shayari In Hindi:- हिंदी में एटीट्यूड शायरी कविता का एक लोकप्रिय रूप है जो जीवन के विभिन्न पहलुओं के प्रति व्यक्ति के दृष्टिकोण को व्यक्त करता है। यह शब्दों के उपयोग के माध्यम से किसी के व्यक्तित्व, विश्वास और मूल्यों को प्रदर्शित करने का एक तरीका भी है। एटीट्यूड शायरी भारत के युवाओं के बीच एक चलन बन गई है, जो खुद को अभिव्यक्त करने के लिए शब्दों की शक्ति का आनंद लेते हैं। कविता की यह शैली बहुमुखी है, और इसका उपयोग प्रेम, क्रोध, खुशी, दुःख, उत्तेजना और बहुत कुछ जैसी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है।
हम सब की तरह कमाल नहीं 
करते सीधे धमाल करते हैं..!!!

Attitude तो है पर बिना 
किसी बात के शो नहीं करते,
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते..!!!

सारा जमाना जलने लगा,
जब नाम हमारा चलने लगा..!!!

वक़्त का इंतज़ार कर,
तेरी मुलाकात हमसे ही होगी..!!!

किसी ने कहाँ था जलो मत,
बराबरी करो मैं कहता हूं तुम 
जल ही लो क्योंकि,
बराबरी तो तुमसे होगी नही..!!!

कोई नाराज है तो रहने दो 
पैरों में गिरकर जीना हमें नही आता..!!!

मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता,
बस उन्हे उनकी औकात बता देता हूँ..!!!

मेरा ATTITUDE मेरी निशानी है,
तू बता बेटे तेरे क्या परेशानी है..!!!

खुद को बदलना सिख लो 
साल तो हर साल बदलता है..!!!

मैं प्यार और वार पीछे से नही 
सामने से करता हूं..!!!

लोग हमारे बारे में क्या सोचते है,
वक़्त मिला तो सोचेंगे..!!!

मत करो मेरी पीठ के पीछे 
बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदगी गुज़र जाएगी रोने में..!!!

मुझे शौहरत कितनी भी मिले, 
मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ, 
पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता..!!!

अपना खुद का एक रुतबा है 
लाडलो आप कोई भी हो
हमें फर्क नही पड़ता..!!!

एक कहानी है जो सबको सुनानी है,
जिसकी जलती है उसकी ओर जलानी है..!!!

मशहूर होने का शोक नही है, 
लेकिन क्या करे लोग नाम से 
ही पहचान लेते है..!!!

जितनी तेरी पहचान है,
उतनी तो मैं बिगाड़ के बैठा हूं..!!!

तुम वाकिफ नहीं अभी
हमारे जुनून से, नहला देंगे
तुम्हें तुम्हारे ही खून से..!!!

मुझे बदलता हुआ सिर्फ
मौसम पसंद है लोग नही..!!!

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं..!!!

वादा ओर सौदा हम हर 
किसी के साथ नही करते..!!!

कोई फर्क नही पड़ता मुझे,
अब बदल जाओ या भाड़ में जाओ..!!!

हम तुम्हारी हस्ती और 
बस्ती दोनों जानते है,
वक्त आने पर दोनों जला देंगे..!!!

चिंगारी को हवा देने की 
आदत नही हमारी,
हक की बात पर आग
लगाने का दम रखता हूं..!!!

हम बात खत्म नही करते 
कहानी खत्म करते है..!!!

जिसको जो करना है कर लो,
मेरे सुधरने का कोई इरादा नही..!!!

फैनस तो सेलिब्रिटी के होते है,
मेरे तो चाहने वाले है..!!!

तेरा सिर्फ दिमाग खराब है,
काका मैं बंदा ही खराब हूं..!!!

जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जाना की वक़्त तुम्हरा है..!!!

लगता है महफ़िल में लौटना पड़ेगा दोबारा,
कुछ लोग भूल गए अंदाज़ हमारा..!!!

पीठ पीछे भोका कर छोटू,
सामने बोलने की तेरी औकात नही है..!!!

थोड़ा तमीज में रहो,
वरना बदतमीज़ हम भी है..!!!

महफ़िल में जरूर आएंगे,
बस नाम का शोर सुनने की 
ताकत रखना..!!!

जो खुद को बहुत कुछ समझता है,
मैं उसे कुछ नही समझता..!!!

एटीट्यूड शायरी (Attitude Shayari In Hindi) दुनिया भर में हिंदी भाषी समुदायों के बीच प्रसिद्ध है, क्योंकि यह उन्हें अपनी मातृभाषा में अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देती है। शक्तिशाली और मनमोहक शब्दों का प्रयोग इन शायरियों को कला का नमूना बनाता है। इसमें जीवन की विभिन्न स्थितियों के प्रति लोगों को प्रेरित करने, प्रेरित करने और उनके दृष्टिकोण को बदलने की शक्ति है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top